Santa Banta Chutkule & Jokes in Hindi, Santa ne Banta se pucha | WhatsApp Joker Baba

 Hindi Jokes & Chutkule, Santa Banta Jokes

Latest Santa Jokes in Hindi with Images



संता ने पूछा बंता से :-
बंता भईया जिसको सुनाई नहीं देता, उसको क्या कहते हैं ?
बंता बोला :- कुछ भी कह लो भईया जब उसे सुनाई ही नहीं देता। 😉 🙂 😉


कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन ने संता और बंता से एक सवाल पूछा।
सवाल था :-
अगर 8 का आधा कर दिया जाये तो क्या बचता हैं ?
संता बोला :- 4
बंता बोला :- गलत जबाब हैं, 4 नहीं बचता।
अमिताभ बच्चन बोले :- फिर क्या बचता हैं ?
बंता बोला :- 8 को vertically काटने पर 3 बचता हैं,
और horizontally काटने पर 0 बचता हैं।
अमिताभ बच्चन बेहोश 😉 😉 😉



संता ने एक बार बंता से पूछा :-बंता भाई ये साढू भाई किस रिश्ते को कहते हैं?

संता, बंता की बात को सुनकर जोर जोर से हँसा और बोला :-

बंता भईया जब 2 अलग अलग आदमी एक ही कंपनी द्वारा ठग लिये जाते हैं,

तो उन दोनों आदमीयो का रिश्ता साढू भाई का कहलाता हैं। 😉 😉 😉



संता – तुम इस ऑफिस में कब से काम कर रहे हो…???
बंता – जब से बॉस ने मुझे नौकरी से निकालने की धमकी दी है!!


अध्यापक: वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो
“वसंत ने मुझे मुक्का मारा”
.
.
संता: वसन्तपंचमी..!


संता को परेशान देखकर बंता ने उससे पूछा :-
क्या हुआ भाई आज इतने परेशान क्यों हो ?
संता बोला :- यार आज धमकी भरा लेटर मिला हैं!
उसमे लिखा हैं.. मेरी बीबी से इश्क फरमाना छोड़ दो, नहीं तो तुमको गोली से उड़ा दुँगा।
बंता बोला :- इसमें इतना परेशान होने वाली क्या बात हैं, छोड़ दो उसकी बीबी को।

संता बोला :- लेटर में नाम नहीं लिखा, इसीलिये समझ नहीं आ रहा, किसकी बीबी से इश्क फरमाना बंद करना हैं। 🙂 🙂 🙂


संता ने बोला बंता से :- ये LIC वाले बड़े कमाल के लोग होते हैं।
बंता ने पूछा :- कैसे ?
संता बोला :- कमीने दूसरों की बीबी के पास बैठकर,
उन्हें उनके पति के मरने के बाद होने वाले फायदे समझाते हैं। 🙂

Post a Comment

0 Comments